सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

India-Australia Economic Co-operation and Trade Agreement

 भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को historic economic cooperation और trade agreement पर sign किया।


अगले 5 साल में bilateral trade को 27.5 बिलियन डॉलर से 45-50 बिलियन डॉलर तक ले जाने की उम्मीद है। इसको आप एक तरह से फ्री ट्रेड agreement भी मान सकते है। जिसके अंतर्गत भारत का टोटल एक्सपोर्ट का 96% टैरिफ फ्री होगा। जिससे मेनली फुटवेयर लेदर और इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बूस्ट आयेगा। वही बात करे australia की एक्सपोर्ट का 85% टैरिफ फ्री होगा ।

UAE के साथ इसी तरह के एग्रीमेंट के बाद यह साल का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड एग्रीमेंट है।

इस डील के बाद Piyush Goyal ने कहा कि next 4 -5 साल में India में 10 लाख एंप्लॉयमेंट जनरेट होगा।

अपको बता दे की इस agreement को हिस्टोरिक इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि इण्डिया इससे पहले एशिया से बाहर किसी देश के साथ ऐसा ट्रेड agreement sign नहीं किया था।


By-STG Reports



टिप्पणियाँ