जिस देश के पास सबसे strong airforce होती है| उसे ही सबसे शक्तिशाली माना जाता है और किसी भी एयरफोर्स की सबसे बड़ी ताकत होती हैं उसके फाइटर जेट।
तो दोस्तो आज बात करेंगे 4th generation की light combat aircraft - Tejas के बारे में (जिसे indian air force की पहली यूनिट जुलाई 2016 में मैन्युफैक्चर किया गया था।)
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में एयरक्राफ्ट का नाम 'तेजस' रखा था जो दुनियां के घातक फाइटर एयरक्राफ्ट में से एक है|
तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के द्वारा डेवलप सिंगल engine और मल्टीरोल सुपर सोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट है। लेकिन इसका ट्रेनर वर्जन टू सीटर है।
बात करे इसकी फीचर्स की तो
इसकी टॉप स्पीड 2376 kmph के साथ 54000 feet की altitude तक cover कर सकता है (और लो एल्टीट्यूड पर उर कर क्लोज रेंज में भी टारगेट पर aim कर सकता है)
यह एयर टू एयर री fueling के साथ एक बार में 3000 km तक फ्लाई कर सकता है।
India or Russia द्वारा विकसित सुपरसोनिक मिसाईल ब्रह्मोस को भी तेजस में quipped किया गया है। यह एक बार में दो ब्रह्मोस मिसाइल ले जा सकता है और बीते मार्च में अमेरिकन jdam bombing kits के साथ equipped किया गया।
By- STG Reports
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें