बीते 21 मार्च को China Eastern Airlines की प्लेन (एक्सीडेंटली) crash कर गई थी। (जो Kunming से Guangzhou जा रही थीं)। जिसमे 132 लोगो की मौत हो गई थी।
चाइना आज सुबह प्लेन की सेकंड ब्लैक बॉक्स find कर ली है |
to आज बात करेंगे एयरप्लेन black box होता क्या है?
ब्लैक बॉक्स फ्लाइट डाटा रिकॉर्ड करने के लिए प्लेन के अंदर फिट होता हैं। रिकॉर्डेड डेटा का use किसी भी घटना या दुर्घटना के investigation के लिए किया जाता है।
अपने नाम के अपोजिट ब्लैक बॉक्स ऑरेंज कलर का होता है जिससे crash के मलबे में आसानी से खोजा जा सके।Commercial airplane में दो ब्लैक बॉक्स होते हैं जो प्लेन के पीछे दोनों साइड फिट होते है। पहला कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर जो कॉकपिट पायलट के बीच बातचीत और announcement को रिकॉर्ड करता है। दूसरा flight data recorder जो प्लेन की altitude temperature speed जैसी चीजों को रिकॉर्ड करता।
आग लगने के सिचुएशन में Black box extreme temperatures रेजिस्ट कर सकता हैं और पानी में 6000 मीटर तक डूबने के बाद भी डाटा safe रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें