दोस्तो आज बात करेंगे IPL franchise ya team owner पैसा कैसे कमाती है।
अपने देखा होगा प्लेयर को खरीदने के लिय IPL franchise करोड़ों खर्च करती है। लेकिन इसके पीछे entertainment के साथ बहुत बड़ी besiness है।
Mainly IPL टीम तीन तरीको से कमाती है।
1-central revenue
2-AD and promotional revenue
3-Local revenue
बात करे central revenue की तो इसमें दो sections है-पहली मीडिया राइट: मीडिया राइट किसी भी आईपीएल टीम के लिए रेवेन्यू का सबसे इंपोर्टेंट सोर्स है।
दूसरी central रेवेन्यू है टाइटल स्पॉन्सर। 2022 के ipl का टाइटल sponser TATA group है जो 2 साल के contract ke लिए 670 cr or वीवो से contract कैंसिल के लिए 454cr एक्स्ट्रा bcci को देगा। जिसमे से bcci 50% रखता है और 50% टीमों के बीच डिस्ट्रीब्यूट करता है।
अब बात करते है -AD and promotional revenue के बारे में IPL के टाइम tv or online प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट आती है। जिसमें कई फेमस आईपीएल प्लेयर को दिखाया जाता है। Ad or प्रमोशन के लिए फ्रेंचाइज चार्ज करती। उससे जो पैसा मिलता वह टीम फ्रेंचाइजी को मिलता ना कि प्लेयर को।
लास्ट कैटेगरी है लोकल रेवेन्यू जिसमे टिकट सेलिंग,लोकल स्पॉन्सरशिप और प्राइज मनी है।।।
By - STG Reports
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें