ब्रिटेन के मीडिया रेगुलेटर “ऑफकॉम” ने रूस के गवर्नमेंट फंडेड रशियन टुडे टेलीविजन चैनल के ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस को कैंसिल कर दिया।
ऑफकॉम ने बताया कि रुसिया टुडे में रूस के गवर्नमेंट से फंडिग आती है और यह रूस के प्रोपोगेंडा के फैलता हैब्रिटेन ने रसिया टुडे के चीफ एडिटर मार्गरिटा सिमोनियन पर ट्रैवल बैन और उसके एसेट को फ्रिज कर दिया है।
फेसबुक और गूगल ने पहले ही रसिया टुडे टीवी चैनल को अपने प्लेटफार्म पर advertisement के लिए पैसे देना बंद कर दिया ।
कुछ लोगो का ये भी मानना है की जिस तरह से पुतिन ने बीबीसी जैसी न्यूज एजेंसी को रूस बैन कर दिया उसी के अगेंस्ट ब्रिटेन ने रसिया टुडे को भी बैन कर दिया।
रसिया टुडे इस डिसीजन को टोटली अनफेयर बताया अपको क्या लगता है कॉमेंट में बताए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें