सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बाइडेन शी जिनपिंग से करेंगे बात

 

कुछ दिन पहले अमेरिका ने कहा था की चीन रूस की किसी प्रकार से मदद करेगा तो चीन को उसके परिणाम भुगतने होंगे।

और अब व्हाइट हाउस के ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फोन पर बात करेंगे।

चीन का रूस के लिए बढ़ता support और चीन और अमेरिका को खराब होता relation को देखते हुए white House ने ये डिजिशन लिया है।

चीन ने UN के सारे bodies में हुई वोटिंग में रूस के against नही जाते हुए abstain किया है और अभी जस्ट हुए इंटरनेशन कोर्ट ऑफ जस्टिस में हुए वोटिंग में चीन के रूस के सपोर्ट में वोट किया था।

यहां तक कि चीन ने अभी तक रूस के इस मिलिट्री ऑपरेशन को युद्ध मानने से भी इंकार करते हुए कहा कि अगर ये war है तो इराक, सीरिया और फिलिस्तीन में क्या हुआ था?

चीन ने कहा है कि वह यूक्रेन कनफ्लिक्ट पर न्यूट्रल है और रसिया को मिलिट्रीली aid वाली बात को dismiss किया।


By-STG Reports



Visit Our Youtube channel- https://youtube.com/channel/UCJ5W6alvTPMBCN2jpI3p2Iw


टिप्पणियाँ