मिलिट्री और Humanitarian aid के लिए 13.6 बिलियन डॉलर के इमरजेंसी बिल पर गुरुवार को कांग्रेस की मंजूरी मिल गई।
और IMF ने भी 1.4 बिलियन डालर की इमरजेंसी फंडिंग सपोर्ट की मंजूरी दी है।
इसी बीच जापान की सरकार ने भी शुक्रवार को 100 मिलियन डॉलर यानी 760 करोड़ Humanitarian aid यूक्रेन को देने की घोषणा की।
लंबे युद्ध के माहौल देखते हुए लोग यूक्रेन छोड़ रहे हैं। United Nation refugee agency के अनुसार 20 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं।
जब से युद्ध शुरू हुआ है रूस पर कोई ना कोई प्रतिबंध लग रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिका ,G7 और यूरोपीय यूनियन के साथ मिलकर रूस से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने की बात कही।आपको बता दे की
World Trade organization और international trade के नियमों के अनुसार व्यापार में सबसे ज्यादा preference वाले देशों को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया जाता है।
By-STG Reports
Photo credits- UNICEF
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें